कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा राजपुर के बीएलओ के कार्यो का निरीक्षण किया Collector and District Election Officer inspected the works of BLO of Vidhansabha Rajpur

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा राजपुर के बीएलओ के कार्यो  का निरीक्षण किया


बड़वानी 04 दिसम्बर 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बड़वानी, श्री शिवराज सिंह द्वारा रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष केम्प  में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची शुद्धिकरण हेतु प्राप्त किये जाने वाले दावा-आपत्ति के काम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने मतदान केंद्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत नाम जोड़ने के फॉर्म 06, नाम काटने के फॉर्म 07, संशोधन के फॉर्म 08 किस बीएलओ ने कितने प्राप्त किये है, इसकी जानकारी प्राप्त की। साथ ही नवीन मतदाताओ के लिये गये फार्म भी चेक किये गये।  साथ ही आधार संग्रहण के दौरान पाए गए मृतक, स्थायी पलायन, विवाह उपरांत ग्राम से बाहर जा चुकी महिलाओं के नाम काटने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया। बीएलओ के रजिस्टर एवं उनके द्वारा लिए गए फार्म 7 की भी जाँच की। सभी बीएलओ को यह निर्देशित किया गया कि वह ग्राम के प्रमुख लोगो से सम्पर्क कर, नवीन मतदाता, और मृतक मतदाता और पलायन कर चुके मतदाता की जानकारी लेकर, उनके फार्म 06 और फर्म 07 भरवाये।

कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक- 125 व 126 कुँआ, 105 व 106 केरवा, 71, 72,73 तलबाड़ा डेब के बीएलओ के कार्य का आकस्मिक निरीक्षण में पाया गया किः-

कुछ बीएलओ द्वारा अभी तक डोर टू डोर भ्रमण पूरा नहीं किया है, जबकि अब मात्र चार दिन शेष रहे हैं।

हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल में अन्य गाँव से पढ़ने आ रहे कितने बच्चों का मतदाता सूची में नाम जुड़ा है या नहीं , सम्बंधित बीएलओ इसे चेक नहीं कर रहे हैं। इसके लिए जिले के सभी शासकीय /अशासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तथा कॉलेज प्राचार्यों को लिखित में सूचित करें कि, ऐसे बच्चे जो आगामी 2023 अक्टूबर तक 18 वर्ष के हो रहे हैं उनके फॉर्म 6 भरवाकर जमा करायें, फॉर्म के साथ उसके आधार नंबर अंकसूची की कॉपी लगाएँ. या सभी प्राचार्य उनको वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से अपने समक्ष ऑनलाइन अप्लाई करना सीखकर अप्लाई करवायें। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी प्राचार्यों को कल तक अवगत कराएँ, 

निरीक्षण में पाया गया कि कुँआ गाँव के बीएलओ द्वारा अच्छी तरह से अभिलेख संधारित किया है, जबकि केरवा और तलबाड़ा डेब के बीएलओ द्वारा अभिलेख संधारण ठीक से नही है।  इसलिए सभी सुपरवाइजर को निर्देशित करें कि वे अपने सभी बीएलओ का अभिलेख स्वयं चेक कर वि अभिलेख ठीक करवाकर रिपोर्ट दें।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि बीएलओ द्वारा आधार डेटा संकलन के वक्त जिन मतदाताओं के मृत पाये गये उनके मृत्यु प्रमाण पत्र सचिव से नहीं मिलना बताए गए, इस कारण से नाम काटने हेतु फॉर्म -7 नहीं लिए गए। सभी राजस्व अधिकारी सभी सचिवों से बीएलओ को मृत्यु प्रमाण पत्र दिलवायें, नहीं देने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें, फिर भी नहीं मिलते हैं तो परिवार के सदस्य की ओर से फॉर्म-7 भरवाकर उनके हस्ताक्षर से लिए जाएँ तथा मृतकों का पंचनामा तैयार करवाकर नाम कटवाने की कार्यवाही की जाए।

जिले की विधान सभा क्षेत्रों में राजपुर, सेंधवा और पानसेमल में अभी भी बड़वानी की तुलना में अपेक्षाकृत कल फॉर्म- 6 आए हैं, इनकी सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुनः समीक्षा कर लें , जिन बीएलओ द्वारा अभी तक कार्य में रुचि नहीं ली गई उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाए।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट 




Post a Comment

0 Comments