आज पानसेमल तहसील में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर संविधान दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया Dr.Babasaheb Ambedkar Constitution Day was celebrated enthusiastically in Pansemal Tehsil today

 आज पानसेमल तहसील में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर  संविधान दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया


नगर स्थित डॉ बी आर अंबेडकर उद्यान में संविधान दिवस के अवसर पर भीम सेना एवं अजाक्स संघ के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजेंद्र जगताप, विशेष अतिथि अनूप मिश्रा महामंत्री भाजपा, राम सोनोने सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल गोडसे के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. प्रकाश सोलंकी के द्वारा संविधान निर्माण में किन-किन लोगों का सहयोग रहा है, तथा अब तक हुए संशोधनों के बारे में उसे विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि  " संविधान देश की आत्मा है, हम देशवासी इसका शरीर है "  हमें संविधान के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्र की उन्नति में हमारा अहम योगदान देना चाहिए, यह हम सब का कर्तव्य भी है। राजेंद्र जगताप के द्वारा कहा गया कि हमें दिए गए अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्य भी महत्वपूर्ण है।


अनूप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का संविधान हम सब को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। राम सोनोने ने कहा कि संविधान के ही कारण हर वर्ग को उचित मान सम्मान मिला है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील बागले के द्वारा कहा गया कि  डॉ. बी. आर. अंबेडकर के द्वारा संविधान में हर वर्ग के लोगों के लिए प्रावधान किया गया। कार्यक्रम सहसंयोजक विकास साडवे, पारस ठाकरे सुरेश डुडवे एवं श्याम वास्कले के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में मयूर परमार, मदन नगराले, राजू गायकवाड, चंद्रकांत दोड़ीस, हीरालाल निकुम, मोहन गोडसे, पंकज बागले, रोहित गायकवाड़, रमेश पवार, वामन बिरारे, अजय बागले,  आत्माराम महाले सुभाष कुंवर आदि उपस्थित रहे। आभार निलेश चौहान एवं कार्यक्रम का संचालन कपिल कलमे द्वारा किया गया।

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल पानसेमल से सुभाष पवार  की रिपोर्ट 






Post a Comment

0 Comments