सेंधवा शहर पुलिस द्वारा माईक्रोस्कोपिक तरीके से विवेचना कर वाहन एक्सीडेंट मे छिपे मर्डर का किया पर्दाफाश*। Sendhwa city police exposed the murder hidden in the vehicle accident by analyzing it microscopically.


 *लोकेशन:- सेंधवा* जिला बड़वानी

*सेंधवा शहर पुलिस द्वारा माईक्रोस्कोपिक तरीके से विवेचना कर वाहन एक्सीडेंट मे छिपे मर्डर का किया पर्दाफाश*

.......................

*बीमा राशी की लालच मे पुत्र ने करायी पिता की हत्या*

...............

*पुत्र ने पिता की हत्या कराने के लिए दी, 2.50 लाख रुपये की सुपारी* 


बड़वानी 18 नवंबर 2022/फरियादी अनिल पिता छगन पंवार निवासी अम्बेडकर कालोनी सेंधवा ने 10 नवंबर को थाना सेंधवा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता छगन पंवार को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी थी। जिससे छगन पंवार की मृत्यु हो गयी थी ।जिस पर थाना सेंधवा शहर पर मर्ग कायम कर जाँच पर से थाना सेंधवा शहर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध धारा 304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

 पूर्व आपराधिक रिकार्ड गिरफ्तार आरोपीयो का आपराधिक रिकार्ड चेक करते आरोपी गोलू के विरुद्ध थाना ठीकरी जिला बड़वानी तथा थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन में पशु क्रूरता एवम गौ वंश अधिनियम के अंतर्गत 02 अपराध पंजीबद्ध है।

*टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उनि रोहित पाटीदार, सउनि सतीश डावर, संजय पाटीदार, आर. निरज डाँगरे, आर. श्यामगुण, आर.लालसिंह, आर. रविनद्र, आर. जयेन्द्र, आर. अभयसिंह एवं चालक आर. अनिल दवाने एवं सायबर सेल बड़वानी से उनि रितेश खत्री, प्रआर. योगेश पाटील, आर.अरुण मुजाल्दा, आर.विशाल दसौंधी, वी आर.मड़िया डावर तथा आर. अर्जुन नरगावे कि भुमिका रही।*

*बाइट:- श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक बड़वानी*

*सेंधवा (शहर) बड़वानी से रघुनाथ की रिपोर्ट*

 *मोबाइल नंबर*

9589865411*

केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट





Post a Comment

0 Comments