निर्माण कार्यो की राशि निकालकर, कार्य पूर्ण नही करने वाले सचिव-सरपंच पर की जाये कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर श्री वर्मा
बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट
बड़वानी 12 सितम्बर 2022/जिले की ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं में राशि निकालकर कार्य नही करवाने वाले पंचायत सचिव व तत्कालीन सरपंच के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। साथ ही उन्हे नोटिस देकर उनसे राशि वसूली जाये। राशि जमा नही कराने पर उनकी सम्पत्ति राजसात की करते हुए उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर जेल भेजने की कार्यवाही की जाये ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उक्त बाते उपस्थित जिला अधिकारियों एवं वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से जुड़े विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से कही । इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई में उनके पास पंचायत में गबन व घोटाले तथा अधूरे निर्माण कार्यो की शिकायते आती रहती है। ऐसी शिकायतो की जाॅचकर संबधित दोषी सचिव व तत्कालीन सरपंच पर कार्यवाही की जाये।
![]() |
बड़वानी |
स्कूल में ताले लगे मिलने पर जनशिक्षक, विकासखण्ड स्त्रोत्र समन्वय व शिक्षक पर हो कार्यवाही
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने निर्देशित किया कि जिले की सभी शासकीय शालाओं में शिक्षक नियमित रूप से शाला जाये, यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाये। जिले में कही पर भी शाला में ताला लगने या शिक्षको के शाला नियमित नही जाने की शिकायत नही मिलना चाहिये। अगर कही से भी इस प्रकार की शिकायत मिलती है, तो शिक्षक सहित जनशिक्षक व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
वहीं कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्कूल के बाहर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो का मोबाइल नम्बर लिखवाया जाये तथा ग्रामों में यह बताया जाये कि शिक्षक के नही आने पर ग्रामीणो द्वारा या ग्राम के सरपंच-सचिव द्वारा शिक्षक के संबंध में इन नंबरों पर शिकायत की जाये। उन्होने शिक्षको को पुनः हिदायत दी है कि वे स्कूल समय पर जाये और शाला में नियमित जाकर, बच्चो को पढ़ाये व समय पर ही शाला से वापस आये। अन्यथा उनके विरूद्ध निलम्बन सहित वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जायेेगी। साथ ही सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि बिना कारण शाला नही जाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करते हुए उनके निलंबन के प्रस्ताव बनाये जाये।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 32 स्कीम के तहत हितग्राहियो को किया जाये लाभान्वित
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 17 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले अभियान के तहत हितग्राहियो को केन्द्र व राज्य सरकार की 32 स्कीमों से लाभान्वित किया जायेगा । शिविर में प्राप्त आवेदनो के स्टेटस को शासन द्वारा बनाये पोर्टल पर अपलोड किया जाये । 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डो में लगाये गये दोनों शिविरों के दौरान शिविर प्रभारी, नोडल अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी टीम बनाकर कार्य करे। साथ ही अधिक से अधिक पात्र लोगों को अभियान के दौरान लाभान्वित करे। ग्रामों में जाकर सर्वे दल के सदस्य सर्वे का कार्य कर रहे है। सर्वे के दौरान ग्रामीणों को बताया जाये कि हर योजना का लाभ लेने के लिए उन्हे सबसे पहले समग्र आईडी की आवश्यकता है। अतः ग्रामीणजन सबसे पहले पंचायत में जाकर अपना समग्र आईडी बनवाये।
स्कूलों में निःशुल्क बनाये जाये जाति प्रमाण पत्र
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जनशिक्षक, शिक्षक एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को यह निर्देशित करे कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के जाति प्रमाण पत्र हेतु जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बच्चों या उनके पालकों को लोक सेवा केन्द्र में जाने की आवश्यकता नही है। बच्चों के पालकों से स्कूल में ही जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन लिये जाये तथा बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निःशुल्क बनाये जाय
0 Comments