प्रजापति समाज द्वारा पुलिस थाना पलसूद को सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted by Prajapati Samaj to Police Station Palsud

 पलसूद

प्रजापति समाज द्वारा पुलिस थाना पलसूद को सौंपा ज्ञापन

बड़वानी से ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश गोले की रिपोर्ट



गत दिनों वरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवली से लापता हुई प्रजापति समाज की युवती ज्ञापन को लेकर प्रजापति समाज में भारी आक्रोश का माहौल छाया हुआ है

प्रजापति समाज एवं हिंदू सकल पंच के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पलसूद थाना प्रभारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सोपते हुए बताया की प्रजापति समाज की 22 वर्षीय युवती को किसी काली नामा मुस्लिम युवती द्वारा अपहरण कर गायब कर दिया गया है



जिसके विरोध में प्रजापति समाज हमशक्ल हिंदू समाज द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी महिला के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने वह लापता युवती को खोज कर परिजन के सुपुर्द करने का ज्ञापन सोपा ज्ञापन में समाज जनों द्वारा काली नानक धौली निवासी महिला द्वारा हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने का कृत्य लव जिहाद के अंतर्गत किया गया है जो गहन जांच का विषय होते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की लगभग दो ढाई सौ कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर के सामने जमकर नारेबाजी लगाते हुए लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  दी है






Post a Comment

0 Comments