शासन ने जिला अधिकारी हरदोई को कार्यवाई के लिए आदेश जारी किया, सुमित द्विवेदी ने आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत दयालपुर में वित्तीय अनियमितताओं की कराई थी जांच The government issued an order to the District Officer Hardoi for action, Sumit Dwivedi sent a letter to the Commissioner Rural Development, Uttar Pradesh and got the financial irregularities investigated in Gram Panchayat Dayalpur

 शासन ने जिला अधिकारी हरदोई को कार्यवाई के लिए आदेश जारी किया, सुमित द्विवेदी ने आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत दयालपुर में वित्तीय अनियमितताओं की कराई थी जांच


हरदोई: आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी हरदोई को पत्र भेजकर कार्यवाई के लिए आदेश दिए। ब्लाक हरपालपुर की ग्राम पंचायत दयालपुर में शासन द्वारा की गई जांच में बहुत बड़े स्तर की अनियमितताएं टी.ए.सी जांच में पाई गई थी। मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जांच शासन ने टी.ए.सी द्वारा कराई। ग्राम पंचायत दयालपुर में कार्यों में फर्जी बिल वाउचर लगाकर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने अधूरे कार्यो को पूरा दिखाकर ग्राम पंचायत से पैसा निकाल लिया। प्रधान मनोज कुमार दयालपुर ने अपना बचाओ करने के लिए शिकायतकर्ता सुमित द्विवेदी व उनके परिवार पर राजनीतिक दबाव बनाकर अपनी पत्नी से बराबर प्रार्थना पत्र दिलबाकर फर्जी आरोप लगवाए। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ शासन ने अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेजकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई



Post a Comment

0 Comments