जैन समाज का पर्युषण बुधवार से प्रारंभ होंगे विभिन्न कार्यक्रम Various programs of Jain society will start from Wednesday
बड़वानी(निप्र) दिगम्बर जैन समाज का पर्वधिराज पर्व पर्युषण बुधवार दिनांक 31 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है जिसके अंतर्गत स्थानीय जैन मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे यह पर्व उत्तम क्षमा से प्रारंभ होकर उत्तम क्षमा पर हो क्षमावाणी तक चलेगा और समाप्त होगा , समाज के मनीष जैन ने बताया की इस अवसर पर प्रातः मंदिर में भगवान के अभिषेक, शांतिधारा आरती, पूजन ,विधान आदि होंगे ,दोपहर को भी धार्मिक गतिविधियां होंगी शाम को सामायिक, प्रतिक्रमण, आरती साकेत जी शास्त्री के शास्त्र प्रवचन और रात्रि में विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
ये 10 दिन त्याग के होते है और इन 10 दिनों में श्रावक यथा शक्ति त्याग करते है जिसमे 1 उपवास, 2उपवास, 3उपवास,5/10उपवास, व्रत , एकाशन, रस त्याग आदि करते है ।
अनंत चतुर्दशी को भगवान की भव्य शोभा यात्रा जैन मंदिर से निकाली जाएगी, इस अवसर के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया भी गया है ।
0 Comments