आगामी नववर्ष 2026 को दृष्टिगत दृष्टिगत रखते हुए नरसिंहपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात। Keeping in view the upcoming New Year 2026, adequate police force has been deployed at every nook and corner of Narsinghpur district.

आगामी नववर्ष 2026 को दृष्टिगत दृष्टिगत रखते हुए नरसिंहपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात


• *आमजनों की सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था।*

• *शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर।* 

• *शांति भंग करने वालों के विरूद्ध की जावेगी कठोर कार्यवाही।*

• *नशा कर वाहन न चलाएं-ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से सघन चेकिंग।*

  आगामी नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए नरसिंहपुर पुलिस द्वारा दो दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही की जाएगी।



*फिक्स प्वाइंट- पेट्रोलिंग :*

  जिले के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर फिक्स प्वाइंट लगाए गए हैं तथा इनके साथ-साथ पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज गति, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग एवं अन्य यातायात उल्लंघनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

*नशे में न चलाए वाहन- ब्रीथ एनालाइजर से जांच :*

  नववर्ष एवं सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नशे में वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

  नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कानून के अनुसार सख्त चालानी एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

आमजन से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं नशे में वाहन न चलाएं।

*धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों की चेकिंग :*

  नववर्ष एवं आगामी आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए नरसिंहपुर जिले के सभी धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों, गुरुद्वारों, बाजार क्षेत्रों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर सघन जांच की जा रही है।

*होटल एवं ढाबा संचालकों के साथ बैठक :*

  आगामी नववर्ष एवं कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नरसिंहपुर जिले के होटल एवं ढाबा संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्हें शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

  विशेष रूप से होटल एवं ढाबा परिसरों में अवैध गतिविधियों, नशाखोरी, अनैतिक कृत्यों एवं शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है। सीसीटीवी कैमरे, आगंतुकों का विवरण संधारण, निर्धारित समय-सीमा का पालन एवं पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

*शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर :*

  आगामी नववर्ष 2026 के दौरान जिले में आमजन की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है।

  पुलिस टीमों को सक्रिय कर असामाजिक तत्वों एवं गुण्डा बदमाशों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या शांति भंग की स्थिति को समय रहते रोका जा सके।

*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना एवं नरसिंहपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि:* 

• नववर्ष का स्वागत शांति, सौहार्द एवं जिम्मेदारी के साथ करें। 

• दूसरों की सुरक्षा एवं भावनाओं का सम्मान करें।

• यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं।

• दोपहिया वाहन पर हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें।

• तेज रफ्तार, स्टंट व हुड़दंगबाजी से बचें।

• सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन एवं मर्यादा बनाए रखें।

• तेज आवाज में डीजे/संगीत एवं पटाखों का प्रयोग न करें।

• किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

• कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें।


  नववर्ष के दौरान किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर डायल-112 एवं नजदीकी थाने पर तत्काल संपर्क करें। नरसिंहपुर पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए 24×7 तत्पर है।

Post a Comment

0 Comments