हरदोई में बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास हेतु जिला टास्क फोर्स का गठन। Formation of District Task Force for eradication and rehabilitation of child labor in Hardoi

 हरदोई में बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास हेतु जिला टास्क फोर्स का गठन


हरदोई उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर जनपद में बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिलाधिकारी हरदोई को इस टास्क फोर्स का अध्यक्ष बनाया गया है।


समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, नामित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), सहायक श्रमायुक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त बाल प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट समेत कई विभागीय अधिकारी व समाजसेवी शामिल किए गए हैं।




सामाजिक क्षेत्र से ऐतिहासिक प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति मे श्रीमती लीला पाठक (प्रदेश अध्यक्ष) तथा शत्रुघ्न द्विवेदी (सचिव) को समिति में स्थान मिला है। इसी प्रकार महिला बाल एवं ग्रामीण विकास सेवा संस्थान हरदोई से सुशील अवस्थी (अध्यक्ष) तथा सुभाषनगर स्थित देवी सहाय सामवती देवी सेवा संस्थान से जयप्रकाश अवस्थी (प्रबंधक) को भी सदस्य बनाया गया है।


इस टास्क फोर्स का उद्देश्य बाल श्रमिकों की पहचान, मुक्ति व पुनर्वास सुनिश्चित करना और परिवारों को जागरूक करना है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर समिति के सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments