जनसुनवाई के पश्चात अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ। After the public hearing, the Additional Collector administered the oath of de-addiction to the officers

 जनसुनवाई के पश्चात अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ


मंदसौर 26 अगस्‍त 25/कलेक्टरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनसुनवाई संपन्न होने के पश्चात नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने उपस्थित जिला अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शपथ ग्रहण करते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय सहयोग करने का संकल्प लिया।




अपर कलेक्टर ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह परिवार और समाज के लिए भी अनेक समस्याओं का कारण बनता है। इसलिए सभी को नशामुक्ति अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना होगा।





Post a Comment

0 Comments