थाना राजपुर पुलिस ने फरियादी के घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से पीतल के बर्तन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का मश्रुका किमती 50 हजार रुपये का जप्त किया।
अपराध क्र. 82/24 धाराः- 457,380,411 भादवि
*नाम आरोपीः*- फरीद पिता हमीद मनिहार जाति मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी कलाली मोहल्ला राजपुर, अन्य दो
अपचारी बालक
*जप्ती मालः-* पीतल के पुराने बर्तन किमती करीब 50,000 हजार रुपये
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*-
दिनांक 06.03.24 को फरियादी जय पिता अरविंद परसाई उम्र 36 वर्ष निवासी गणेश मंदिर एमजी मार्ग राजपुर ने रिपोर्ट किया की दिनांक 05.03.24 से दिनांक 06.03.24 के बीच में कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर कमरे में रखे पीतल के पुराने बर्तन पीतल के गिलास 7 नग, पीतल के स्टील पालिश वाले गिलास 19 नग , पीतल की थाली 12 नग , पीतल की छोटी परात 01 नग, पीतल पालीश के लोटे 7 नग , पीतल के लोटे 8 नग , पीतल की छोटी थाली 12 नग , पीतल की तपेली 16 नग, पीतल के छोटे तपेले 02 नग , पीतल का जग 01 नग , तरबाना तांबे के 02 नग , पीतल की गुण्डी बड 02 नग व छोटी 03 नग, तांबे का कडे वाला गंगाल 01 नग , पीतल की बाल्टी ढक्कन वाली 01 नग , पीतल का लोटा हेण्डल वाला 01 नग , पीतल का ढक्कन वाला डिब्बा 01 नग, पीतल की प्लेट 8 नग , पीतल की कटोरी 15 नग, पीतल का बेलन 01 नग , पीतल के दिपक छोटे बडे 12 नग किमती करीब 50 हजार रुपये कि चुरा कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 82/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने थाना प्रभारी राजपुर को आरोपियों की जल्द से जल्द पतारासी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये, निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी राजपुर टी.आई. रमेश प्रसाद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी श्री रोहित अलावा, प्रभारी एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान सेंधवा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक तरीके से आरोपियों की तलाश की गई एवं प्राप्त सूचना के आधार पर 02 अपचारी बालक निवासी राजपुर को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई जो उक्त मश्रुका आरोपी फरीद पिता हमीद मनिहार जाति मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी कलाली मोहल्ला राजपुर को बैचना बताया आरोपी फरिद से उक्त मश्रुका पीतल के बर्तन किमती करीब 50000 हजार रुपये के जप्त किये गये। आरोपी फरीद का पी.आर. लिया गया एवं अन्य चोरी के संबंध में पुछताछ कर न्यायालय पेश किया गया है तथा अपचारी बालक 02 को भी किशोर न्याया बोर्ड बड़वानी पेश किया गया है। *विशेष भूमिकाः*- थाना प्रभारी राजपुर, निरी. रमेश प्रसाद तिवारी, उनि छगनसिंह चौहान, सउनि झबरसिंह गोयल, सउनि माधव पाटीदार, आर. 625 पंकज निर्मल, आर. 203 गुणीराम पंवार, आर. 29 दीपक डोडियार का सराहनीय योगदान रहा हैl थाना प्रभारी रमेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि चोरी नकबजनी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
राजपुर से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments