रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कैंप में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी Health related information given in Rani Lakshmi Bai Self Defense Camp

 रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कैंप में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी




राजसमंद:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी में आयोजित सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा शिविर में आज उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं को गेस्ट स्पीकर श्री शुभकरण स्वामी (एटमी इंडिया )द्वारा लाइफस्टाइल डिसऑर्डर से होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे कैंसर ,हार्ट ,बीपी ,पीरियड प्रॉब्लम ,डायबिटीज,डायलिसिस, पैरालिसिस,एलर्जी तथा सौंदर्य सम्बंधित समस्या जैसे रिंकल, पिंपल,झाइयां ,हेयर फॉल जैसी समस्याओ पर जानकारी प्रदान की गई और इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री भानु वैष्णव ,ट्रेनर कांता टाक, सुशीला, अंजना पंचोली, हेमलता श्रीमाली, श्वेता वर्मा उपस्थित रहे। 




Post a Comment

0 Comments