थाना पलसूद पुलिस द्वारा 15 नग अवैध शस्त्रों के साथ धार जिले के दो आरोपियों को पकडा Police station Palsud caught two accused of Dhar district with 15 pieces of illegal weapons

थाना पलसूद पुलिस द्वारा 15 नग अवैध शस्त्रों  के साथ धार जिले के दो आरोपियों को पकडा


अप. क्रमांक 83 /2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट

नाम आरोपी -   1 लखन पिता मुकेश ठाकुर जाति भील उम्र 24      साल निवासी खेड़की पूरा धानी थाना धामनोद  

2 - प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पिता कैलाश भील उम्र 21 वर्ष निवासी खेड़की पुरा थाना धामनोद। 

 

    पलसुद: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति ,राजपुर रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी 01- लखन पिता मुकेश ठाकुर उम्र 24 साल 02 - प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पिता कैलाश उम्र 21 वर्ष निवासी खेड़की पुरा थाना धामनोद को दिनांक 15 .03.2030 को उंडीखोदरी, सेंधवा रोड पलसूद से गिरफ्तार किया गया तथा दोनों आरोपियों के कब्जे से 12 देसी पिस्टल और तीन 12 बोर देसी कट्टे एवं एक मोटरसाइकिल एमपी 11 एम.एफ. 3010 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया । उक्त आरोपीगणों से जप्तजशुदा पिस्टल व कट्टे कहां से लाए इस संबंध में उन्होंने नेपालसिंह पिता बल्लतमसिंह सिकलीगर निवासी उन्डीेखोदरी से खरीदना बताया जिसकी तलाश जारी है। 

      निरीक्षक बी आर वर्मा निरीक्षक अजय राजोरिया सहायक उप निरीक्षक महेंद्र चौहान सहायक उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा प्रधान आरक्षक देवराम मोरे प्रधान आरक्षक राकेश मौर्य प्रधान आरक्षक रजनीश वर्मा आरक्षक निर्मल मंडलोई आरक्षक गणपत डुडवे आरक्षक भैरू सिंह वसुनिया आरक्षक अरुण राठौड़ की विशेष भूमिका रही ।

*बाइट:- श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक बड़वानी*

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments