नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को करे सहयोग-कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा
बड़वानी 19 सितंबर 2022/प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा हे। जिसके तहत वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। टीबी उन्मूलन के लिए जिले में भी जनभागीदारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति, संस्था नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को सहयोग कर सकते है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित टीबी मुक्त भारत अभियान के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि वे स्वयं एवं एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर 5-5 टीबी मरीजों के नि-क्षय मित्र बने है। उन्होने सभी जिला अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की, कि वे भी टीबी मरीजों के नि-क्षय मित्र बनकर उन्हे सहयोग कर सकते है।
इस प्रकार बन सकते है नि-क्षय मित्र
बैठक के दौरान जिला क्षय अधिकारी डाॅ. प्रमोद गुप्ता ने बताया कि नि-क्षय मित्र बनने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है या आनलाईन भी पंजीयन कराया जा सकता है। नि-क्षय मित्र बनकर व्यक्ति या संस्था टीबी मरीजों को या तो राशि दे सकत है या उन्हे सामान दे सकते है।
उन्होने बताया 14 वर्ष से अधिक आयु के टीबी मरीज के लिए 690 रुपये प्रति महीना या तो राशि दे सकते है या 4 किलोग्राम आटा, 1 किलोग्राम तुअर दाल, 1 किलोग्राम रोस्टेड चना तथा 2 किलोग्राम मूंगफली दे सकते है। इसी प्रकार 2 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के टीबी मरीज के लिए 510 रुपये प्रति महीना या तो राशि दे सकते है या 3 किलोग्राम आटा, 1 किलोग्राम तुअर दाल, आधा किलोग्राम रोस्टेड चना तथा आधा किलोग्राम मूंगफली दे सकते है।
0 Comments