शिक्षक दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Event organized on Teacher's Day
प्रधान संपादक श्री कृष्ण शिरसाट की रिपोर्ट
बड़वानी 05 सितम्बर 2022/जिले में कार्यरत संस्था एजुकेट गल्र्स द्वारा जिले में कार्यरत शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा और विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र बड़वानी श्री संजय तोमर व विशेष अतिथि डाइट प्राचार्य श्री महेश निहाले व शिक्षक श्री अनिल जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा एवं शिक्षक दोनों का महत्व है। इस दौरान उन्होने अपने जीवन के शैक्षणिक अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करने हेतु प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डीपीसी द्वारा शिक्षकों एवं एजुकेट गल्र्स संस्था के द्वारा बालिका शिक्षा मे किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा कर शिक्षकों के कार्यो व उनके प्रयासों को सराहा गया।
एजुकेट गल्र्स संस्था के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री इरफान खान द्वारा संस्था का परिचय देकर संस्था द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला प्रबंधक रोहित चतुर्वेदी द्वारा स्वागत उदबोधन के साथ शिक्षकों द्वारा बच्चों के नामांकन, ठहराव व सीखने के स्तर में उल्लेखनीय प्रयास कर एक राष्ट्र निर्माता की भूमिका निभा रहे शिक्षकों के सराहनीय प्रयासों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शिक्षकों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।
इसी अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा संस्था एजुकेट गल्र्स के ज्ञान का पिटारा कार्यक्रम के टूल्स का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र से समस्त एपीसी, शिक्षक गण व संस्था से शिवानी वर्मा,ाया मुजाल्दे,गरीश तिवारी, राजेश साठे,नीष भावसार, श्याम सिंह, अनील शर्मा, जितेंद्र गोड़, गोरेलाल यादव, मिथुन सोलंकी, रियाज,पप्पू, विजय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह तोमर व कुंदनसिंह मंडलोई द्वारा किया गया और जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाठक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
0 Comments