कलेक्टर ने शराब पीकर ड्यूटी पर आने वाला सहायक ग्रेड-3 को किया निलंबित

 कलेक्टर ने शराब पीकर ड्यूटी पर आने वाला सहायक ग्रेड-3 को किया निलंबित

Collector suspended the assistant grade-3 who came on duty after drinking alcohol

बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

बड़वानी 05 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय के परिवार शहरी कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 किशोर पाटिल को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में कार्य करने एवं कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किये जाने के कारण निलंबित कर दिया है। 


एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार उनके संज्ञान में आया था कि किशोर पाटिल रोज शराब पीकर ड्यूटी पर आते है एवं उन्होने सोमवार को महिला ओपीडी के कम्प्यूटर आपरेटर के साथ नशे की हालत में धक्का मुक्की भी की। इस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर किशोर पाटिल का मेडिकल टेस्ट जिला चिकित्सालय के डाॅ. अमीचंद चैहान से करवाया। नायब तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत मौका पंचनामा, एमएलसी रिपोर्ट में संबंधित कर्मचारी शराब के नशे में पाया गया। इस पर एसडीएम ने कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा को किशोर पाटिल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा। एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने किशोर पाटिल को निलंबित कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments