निर्वाचन कार्य में लापरवाही BLO कर्मियों को पड़ी भारी 47 लोगों को SCN जारी किये

निर्वाचन कार्य में लापरवाही BLO कर्मियों को पड़ी भारी 47 लोगों को SCN जारी किये ३ दिवस का वेतन काटने के दिए आदेश *निर्वाचन कार्य में रूचि नहीं लेने व मीटिंग में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने से तीन दिवस का वेतन काटने के बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने विभाग प्रमुख को दिए निर्देश

बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

अनुविभागीय अधिकारी बड़वानी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महोदय,भोपाल एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार बड़वानी निर्वाचन पत्र अनुसार युक्ति युक्तकरण मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन व संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 एवं आधार संग्रहण करने के संबंध में बीएलओ /बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक अधोहस्ताक्षर क द्वारा दिनांक 3 9.22को ली गई थी | 



जिस पर विभाग की सूची अनुसार बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे | इनका आधार संग्रहण का कार्य संतोषजनक नहीं है| निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इनके द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है | एवं गंभीर लापरवाही बरती जा रही है | विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही वेतन काटने कि कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वानी/ पाटी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बड़वानी/पाटी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बड़वानी/पाटी को दिए निर्देश |



वर्तमान में बड़वानी विधानसभा 253712 मतदाता है | जिनके आधार लिंक 171540 हो चुके हैं लगभग 68% के करीब है |



Post a Comment

0 Comments