दिव्यांग मास्टर कृष्णा का जनसुनवाई में बन गया आधार कार्ड Aadhar card made in public hearing of Divyang Master Krishna

 दिव्यांग मास्टर कृष्णा का जनसुनवाई में बन गया आधार कार्ड 

बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

बड़वानी 13 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में जनसुनवाई की जा रही थी। इस दौरान उनके समक्ष ग्राम पिछोड़ी निवासी श्री अशोक वर्मा ने अपने 6 वर्षीय मानसिक दिव्यांग पुत्र श्री कृष्णा वर्मा के साथ उपस्थित होकर आवेदन देते हुए बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से 90 प्रतिशत दिव्यांग है। पुत्र की दिव्यांगता की वजह से उसका आधार कार्ड नही बन रहा है। आधार कार्ड हेतु वे कई सेंटरों के चक्कर लगा चुके है परन्तु कही पर भी उसका आधार कार्ड नही बनाया गया। केन्द्र संचालकों द्वारा कहा जाता है कि इसकी आंखो की रोशन नही आने से आधार कार्ड नही बन सकता। आधार कार्ड नही बनने से पुत्र को दिव्यांग पेंशन सहित शासन की अन्य योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।  


श्री अशोक वर्मा की बात सुनकर कलेक्टर श्री वर्मा ने जनसुनवाई में ही उपस्थित जिला ई-गर्वनेंस मैनेजर श्री संजय बामने को बच्चे का आधार कार्ड आज ही बनाने हेतु निर्देशित किया। और जनसुनवाई में ही मास्टर कृष्णा वर्मा का आधार कार्ड बन गया। अब उसे दिव्यांग पेंशन का लाभ भी मिलने लगेगा।


Post a Comment

0 Comments