मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक अलीराजपुर में आयोजित-सदस्यता अभियान पर रहा ध्यान केंद्रित। Madhya Pradesh Tribal Development Council meeting focused on concentrated on the campaign organized in Alirajpur

 मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक अलीराजपुर में आयोजित-सदस्यता अभियान पर रहा ध्यान केंद्रित। 



अलीराजपुर मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक अलीराजपुर में आयोजित की गई,जिसमें परिषद के आगामी सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी विनोद हिरपाचे,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल,जिला अध्यक्ष अंगर सिंह चौहान,युवा प्रभाग अध्यक्ष नानसिंह कनेश तथा पिंटू पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे,बैठक के दौरान संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने तथा अधिक से अधिक युवाओं को सदस्यता से जोड़ने के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने परिषद की गतिविधियों को गति देने और जनजातीय समाज के विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।


केबीएस टीवी न्यूज अलीराजपुर से विशाल भावसार की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments