विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन हुआ,837 नागरिकों ने जांच और उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। A huge free health camp was successfully organized, 837 citizens took health benefits by conducting investigation and treatment.

 विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन हुआ,837 नागरिकों ने जांच और उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।



अलीराजपुर :  सद्भावना, सहयोग की भावना से मानव सेवा के हितार्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 अप्रैल रविवार को श्री रणछोड़ राय मंदिर की धर्मशाला, अलीराजपुर में आयोजित किया गया।शिविर का उद्घाटन आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल और भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर शाह ने किया, जबकि भारतीय पत्रकार संघ 'एआईजे' के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता की पूजा की गई, तत्पश्चात फीता काट कर शिविर का शुभारंभ हुआ।


इस शिविर में अनेक बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ ने प्रदान की। इस शिविर में आने वाले जन की सभी बीमारियों की जॉच तथा उपचार के साथ ही ईसीजी, शुगर, ब्लेड प्रेशर, दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर में निर्धारित समापन समय से दो घंटे ज्यादा सेवा प्रदान की गई।


बेहतरीन सुविधाओं के साथ शिविर में आने वाले सभी नागरिकों को चाय नाश्ता और ठंडा पानी प्रदान किया गया। 



जागरूक नागरिक मंच के गणमान्य पदाधिकारी पर्वत सिंह राठौर, राजेंद्र टवली, बब्बू सेठ कोठारी, हनीफ दादा सैयद, डॉक्टर केसी गुप्ता, स्थानीय पार्षद राजू भाई मोदी, राठौड़ समाज के अध्यक्ष महेंद्र टवली, संजय राठौड़, ओमप्रकाश राठौड़, एड. भरत राठौड़, शंकर लाल राठौड़, श्रीमती अनिता राठौड़, हरि ओम राठौड़, कृष्णकांत राठौड़, दिनेश राठौड़, दिनेश राठौड़, दिलीप पटेल, राजाराम राठौड़, मनीष अरोड़ा, सोहन मेड़ा, जितेंद्र राठौड़, अभिषेक गेहलोद सहित एआईजे के जिला अध्यक्ष आशीष वाणी एवं फिरोज पठान ने कैंप में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

शिविर समापन पर मेडिकल स्टाफ सहित सभी आयोजक गण ने स्नेह भोज प्राप्त किया।

इस दौरान हुए कार्यक्रम का संचालन बब्बू सेठ कोठारी ने किया।

इस सफल आयोजन के लिए आभार पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल के प्रबंधक राकेश पटेल और वैभव शाह ने माना।

उपरोक्त जानकारी शिविर के मीडिया प्रभारी आशीष वाणी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

बड़वानी से प्रधान संपादक श्रीकृष्णा सिरसाठ की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments