पीएम आवास योजना में रुपए लेकर मकान बनाया ओर 15 किरायेदार को दे दिया मकान मालिक पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
झाबुआ शहर के मेघनगर नाका में रंगपुरा रोड पर राजेश डामोर नाम के व्यक्ति का मकान प्रधानंत्रीआवास योजना के तहत मिली राशी से बनाया गया राजेश ने खुद को गरीब बताकर सरकारी योजना का लाभ लेकर दो मंजिला मकान बनाया जिसे उतर प्रदेश से आए 15किरायेदार को दे दिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की ओर मकान मालिक पर प्रकरण दर्ज़ किया पुलिस ने यह प्रकरण किरायेदार की सूचना पुलिस को नहीं देने पर दर्ज किया गया अभी तक पुलिस ने झाबुआ नगर में यह तीसरा प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने कहा की मकान मालिक अपने मकान को किराए पर दे रखे हे उनकी जानकारी पुलिस थाने में एक फॉर्मेट में भरकर दे नहीं तो किराए पर देने वाले मकान मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाएगा साथ ही पूरे जिले में इस तरह की कार्यवाही की जा रही।
KBS NEW TV रिपोर्ट मंजू चौहान झाबुआ
0 Comments