हनुमान जयंती पर राउ स्थित 100 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न बजरंगबली के भक्तों ने भंडारे व लंगर में खुले हृदय से किया सहयोग
इंदौर (राउ), एस.डी. न्यूज़ एजेंसी।
देशभर में जहां हनुमान जयंती की धूम मची रही, वहीं इंदौर जिले के राउ क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक एवं चमत्कारी हनुमान सदन मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अत्यंत भव्य आयोजन किया गया।
यह अवसर श्रद्धा, भक्ति और सेवा का संगम बन गया जहाँ श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस पावन पर्व पर, श्री महंत रामभूषण दास जी महाराज की उपस्थिति एवं महामंडलेश्वर श्री रामगोपालदास महाराज जी पंचकुइया पीठाधीश्वर के विशेष सान्निध्य में मंदिर में हनुमान जी की नवीन, मनमोहक प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत संपन्न हुई। यह प्रतिमा, मंदिर में पूर्व से विराजमान 100 वर्ष से भी अधिक प्राचीन मूर्ति के समीप स्थापित की गई।
हनुमान जी को विशेष चोला चढ़ाया गया एवं अत्यंत भव्य श्रृंगार कर दर्शनार्थ प्रस्तुत किया गया।
इस ऐतिहासिक मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर से जुड़े भक्त श्री वरुण ठुकराल ने बताया कि यह मंदिर होलकर काल से ही अत्यंत प्रसिद्ध रहा है। राजवंशों से लेकर आम भक्त तक यहाँ पूजन और दर्शन के लिए आते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह मंदिर अत्यंत चमत्कारी माना जाता है — यहाँ आने वाला कोई भी भक्त चाहे कितना भी बड़ा संकट क्यों न झेल रहा हो, बजरंगबली की कृपा से उसके समस्त दुःख दूर हो जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। चारों ओर भंडारे एवं लंगर के आयोजन में भक्तों ने न केवल प्रसाद ग्रहण किया बल्कि खुले मन से दान कर अपने सेवाभाव का परिचय भी दिया।
भक्तों का विश्वास है कि **हनुमान जी के नित्य दर्शन मात्र से ही जीवन के कष्ट समाप्त हो जाते हैं और सौभाग्य उदय होता है।
तीन दिवसीय महोत्सव में भक्ति, सेवा और आत्मिक शांति की अनुभूति करते श्रद्धालुओं ने इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर
0 Comments