प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर हो रहा है कायाकल्प प्रहलाद कुंड के कायाकल्प का डीएम ने दिया निर्देश On the demand of Shivam Dwivedi, Chairman of Prahlad Nagri Public Welfare Committee, DM gave instructions for rejuvenation of Prahlada Kund

प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर हो रहा है कायाकल्प प्रहलाद कुंड के कायाकल्प का डीएम ने दिया निर्देश 



हरदोई वर्षों से घास फूस से लवरेज प्रहलाद कुंड के दिन बहुरने वाले है। प्रहलाद कुंड की साफ सफाई,जल भराव,दीवारो की पुताई व भगवान नरसिंह की मूर्ति की दुरुस्ती के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिया है। बताते चलें कि प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रहलाद कुंड की दुर्दशा सुधारने के लिए शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही का अनुरोध किया था। जिस पर प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को उक्त कार्य हेतु निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक सप्ताह में रंगाई पुताई व नरसिंह भगवान की मूर्ति की दुरुस्ती कराने हेतु निर्देशित किया है।


ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई 

Post a Comment

0 Comments