बालिका वैष्णवी का शालेय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन। Girl Vaishnavi selected in school state level Kabaddi competition

 बालिका वैष्णवी का शालेय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन

 पानसेमल स्थानीय संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानसेमल जिला बड़वानी की छात्रा कु वैष्णवी नितिन शितोले का चयन शालेय राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता रीवा हेतु हुआ है। चयन प्रक्रिया में बालिका ने विकास खंड से जिला स्तर, जिला स्तर बड़वानी से संभाग स्तर खरगोन , संभाग स्तर से विभागीय शालेय राज्य स्तर डिंडोरी , डिंडोरी से शालेय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रीवा हेतु चयन हुआ है। बालिका अब शालेय राज्य स्तर रीवा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानसेमल स्कूल का प्रतिनिधित्व कर अपने जौहर दिखाएंगी। संस्था के पीटीई संजय कुमार शिरोड़े सर का मार्ग दर्शन समय समय पर मिलता रहा। बालिका वैष्णवी के इस बड़ी उपलब्धि पर सहायक आयुक्त महोदय, जिला क्रीड़ा अधिकारी, संस्था प्रभारी सरिता धार्वे , सुधीर पाटिल, वीरसिंह आर्य, मनीषा आर्य, अर्चना जाधव तथा स्टाफ ने बालिका को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। वैष्णवी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 राहुल उपासनी की रिपोर्ट 



Post a Comment

0 Comments