श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रवास। Visit of the National Executive of All India Sadhumargi Jain Sangh

 श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रवास


खेतिया:खेतिया साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष श्री इंदरचंदजी बरडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्रजी गांधी, उपाध्यक्ष श्री अजीतजी चेलावत, मंत्री श्री कमलजी पिरोदिया, कोषाध्यक्ष श्री राजेशजी बच्छावत कार्य समिति सदस्य श्री अभयजी चोपड़ा और मुकेश जी संचेती एवं दान पेटी योजना के अंचल संयोजक श्री अशोकजी जैन के साथ मालवांचल के दो दिवसीय प्रवास के दौरान खेतिया नगर पधारे ।




रात्रि विश्राम के बाद प्रातः जैन स्थानक भवन में चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य श्री रामलालजी म.सा.की आज्ञानुवर्तीनि शासन दीपिका प.पु.संयति श्रीजी म.सा.आदि ठाणा 3 के सानिध्य में सुबह प्रार्थना कर प्रवचन में जिनवाणी का श्रवण किया।

प्रवचन के पश्चात संघ की मीटिंग हुई जिसमें महिलाओं और बच्चों द्वारा मंगलाचरण और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और पधारे हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन संघ सदस्यो द्वारा किया गया।

पधारे अतिथियों ने खेतिया संघ को दान पेटी योजना, समता शाखा, ग्लोबल कार्ड, शिक्षा लोन एवं राष्ट्रीय संघ द्वारा संचालित अन्य कई गतिविधियों की संक्षिप्त में जानकारी दी और उनके लाभ बताए।

कार्यक्रम में पानसेमल, जलगोन, दोंदवाड, आमदा, जूनापानी, मोरतलाई, मंदाना, ब्रह्मणपुरी, सुलवाड़ा आदि संघ उपस्थित हुए।

संघ के वरिष्ठ सदस्यो के साथ साथ महिलाओं, युवाओं और बच्चो में भी काफी उत्साह दिखा।

सभा का संचालन संघ के मंत्री मनोजजी बोहरा द्वारा किया और आभार स्थानकवासी संघ के भूत पूर्व अध्यक्ष श्री भोमराज जी चोपड़ा ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments