बड़वानी पुलिस की ऑपरेशन हवालात के तहत प्रभावी कार्रवाई जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
*✓पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जिले में चलाया जा रहा है "ऑपरेशन हवालात"*
*✓ऑपरेशन हवालात के तहत सेंधवा शहर पुलिस द्वारा जिला बदर आरोपी अर्पित पिता किशनलाल शर्मा को किया गया गिरफ्तार*
*✓आरोपी अर्पित पिता किशनलाल शर्मा सेंधवा शहर का लिस्टेड गुण्डा होकर आरोपी के विरूद्ध कुल 04 अपराध पूर्व से हैं पंजीबद्ध*
*नाम गिरफ्तार आरोपी--* अर्पित पिता किशनलाल शर्मा, उम्र 25 साल, निवासी दारूगोदाम सेंधवा
*विवरण*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा जिला बड़वानी में ऑपरेशन हवालात चलाया जा रहा है जिसमे जिले में गुण्डा, निगरानी बदमाश तथा जिला बदर आरोपियों की चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थ तस्कर, आर्म्स तस्कर, अवैध शराब, स्प्रिट तस्कर तथा फरार स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा आपरेशन हवालात के तहत शहर के गुण्डा, निगरानी बदमाश एव जिला बदर की चेकिंग के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार एवम एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
थाना सेंधवा शहर की गठित टीम द्वारा शहर के गुंडा, निगरानी बदमाश तथा जिला बदर आरोपियों की चैकिंग करते मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बड़वानी जिले की राजस्व सीमा से 03 माह के लिए निष्कासित जिला बदर आरोपी अर्पित पिता किशनलाल शर्मा, निवासी दारुगोदाम का घर पर आया हुआ है जिसे गठित टीम द्वारा तत्काल दारुगोदाम के पास पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम अर्पित पिता किशनलाल शर्मा उम्र 25 साल निवासी दारूगोदाम सेंधवा का होना बताया। जिससे श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय बड़वानी द्वारा पारित जिला बदर के आदेश के तहत जिले की सीमा में आने सम्बंधी वैध अनुमति के पूछते नही होना बताया। आरोपी अर्पित शर्मा द्वारा श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय बड़वानी के आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी अर्पित पिता किशनलाल शर्मा को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 239/2024, अंतर्गत धारा 14, 15 म. प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 188 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया की आरोपी अर्पित शर्मा शहर थाने का लिस्टेड गुण्डा है जिसके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर मारपीट, अवैध आर्म्स के कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है। इसके पूर्व भी दिनांक 18.05.24 को सेंधवा शहर पुलिस द्वारा जिला बदर आरोपी नरेंद्र उर्फ भय्यू ठाकुर को जिला बदर अवधि में शहर मे घूमता पाए जाने पर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो वर्तमान मे जेल में ही निरुद्ध है। सेंधवा शहर पुलिस द्वारा आगे भी अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध आर्म्स, गुंडा, निगरानी बदमाश तथा जिला बदर आरोपियों की चैकिंग की कार्यवाही निरंतर की जावेगी।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments