दिन के समय किराणा दुकान मे घुसकर मोबाईल व नगदी चुराकर भागने वाले आरोपी थाना निवाली पुलिस की गिरफ्त में। The accused who entered the grocery shop during the day, stole mobile phone and cash and ran away, is in the custody of Niwali police station. 

दिन के समय किराणा दुकान मे घुसकर मोबाईल व नगदी चुराकर भागने वाले आरोपी थाना निवाली पुलिस की गिरफ्त में। 


अपराध क्रमांक - 170/2024                            धाराः- 454,380 भादवि


*गिरफ्तार आरोपी* – 1. कृष्णा उर्फ कान्हा पिता रामेश्वर पटेल जाति खाती उम्र-26 वर्ष नि.ग्राम अजड़ावदा थाना भाटपचलाना तहसील बड़नगर जिला उज्जैन,


2. दुर्गेश पिता भीमा जाधव उम्र-32 वर्ष नि. निवाली


*जप्त मश्रुका* – 01.एक विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती – 12,500/-

02.एक मो.सा. कीमती 15,000/-

03. नगदी 500/-

कुल बरामद मश्रुका – 28,000/- कीमती



*घटना का विवरणः*-

दिनांक 09.06.2024 को राहुल तरोले नि. ग्राम पुरूषखेड़ा की किराणा दुकान के अंदर दोपहर करीब 12.00 बजे निवाली का दुर्गेश जाधव व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति आया और राहुल से पानी पीने के लिये मांगा राहुल अंदर के कमरे मे पानी लेने गया तब तक दुर्गेश जाधव व उसके साथ आये व्यक्ति ने राहुल का फ्रीज पर रखा विवो कंपनी का मोबाईल व गल्ले पर रखे 1500/- चुराकर राहुल के सामने मो.सा. से भाग निकले राहुल की सूचना पर थाना निवाली पर अप.क्र.170/2024 धारा 454,380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया l


*मामले का खुलासा:*- 


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद व्दारा इंचार्ज प्रभारी निवाली स.उ.नि. जीवन चांदोरे को उक्त घटना का शीघ्र पता लगाने चोरी गया सम्पुर्ण माल   बरामद करने के निर्देश दिये गये थे ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार, श्री आयुष अलावा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर  के मार्गदर्शन में मामले का सूक्ष्मता से अनुसंधान करने व चोरी कर ले जाए गए मोबाईल व नगदी की बरामदगी करने हेतु इंचार्ज प्रभारी निवाली जीवन चांदोरे के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश हेतु टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते सूचनाकर्ता व अन्य पहचानकर्ता को हमराह ले घटनास्थल के आसपास व संभावित स्थानों के कई सी.सी.टी.व्ही.कैमरों के फुटेज चेक कर संदिग्धों के मो.सा. से भागते फुटेज मिले जिसके आधार पर जमीनी स्तर पर आरोपियों की तलाश करते आरोपियों के संबंद्ध मे गोपनीय सूचना मिलने पर उन्हे रात्रि मे सेंधवा रोड़ पेट्रोल पंप के पास से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम दुर्गेश पिता भीमा जाधव उम्र-32 वर्ष नि. निवाली व साथ मिले अन्य व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा उर्फ कान्हा पिता रामेश्वर पटेल जाति खाती उम्र-26 वर्ष नि.ग्राम अजड़ावदा थाना भाटपचलाना तहसील बड़नगर जिला उज्जैन का होना बताया जिन्हे सूचनाकर्ता ने पहचाना जिन्हे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सूचनाकर्ता का एक विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती – 12,500/-,एक मो.सा. कीमती 15,000/-, नगदी 500/- कुल बरामद मश्रुका – 28,000/- कीमती जप्त किया ।गिरफ्तार आरोपियों को न्याया. पेश कर आरोपीयों का अपराधिक रेकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है।


*विशेष भूमिकाः*- इंचार्ज प्रभारी सउनि. जीवन चांदौरे ,  सउनि लक्ष्मीकांत मीणा, प्र.आर. सुनिल महाजन, ,आर.269 रवि,आर.283 राजेश मंडलोई,आर.71 हिरमल अलावा,आर.572 महेंद्र मुजाल्दा ,आर.696 सोहन चौहान का सराहनीय योगदान रहा हैl

ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया 

Post a Comment

0 Comments