भोपाल में हवाला कारोबारी के घर रेड, भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद, काउंटिंग जारी। Hawala trader's house raided in Bhopal, huge bundles of currency notes recovered, counting continues.

भोपाल में हवाला कारोबारी के घर रेड, भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद, काउंटिंग जारी। 

भोपाल चुनाव के बीच भोपाल में पुलिस का बड़ा एक्‍शन.. भोपाल में कारोबारी के घर से मिले नोटों के बंडल, नोटों से भरे मिले घर के पलंग, कटे-फटे नोट बदलने की आड़ में हवाला का भी काम करता है कारोबारी, 5 से 500 रुपए तक की गड्डियां बरामद। कैलाश खत्री नाम का व्यापारी पंत नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है, वह जहांगीराबाद में दुकान का संचालन करता है। उसका कहना है कि वह कटे फटे नोटों को बदलने का काम करता है, लेकिन वह कारोबार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही दिखा सका।  नोटो की गिनती जारी, आयकर विभाग को दी गयी सूचना।



बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments