पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में "साइबर अभियान" के तहत साइबर सेल ने वापस कराए 4000/-आंगनवाड़ी के नाम से फोन कर ठगे 4000 रू.
बड़वानी/ नागलवाड़ी निवासी जया पटवा पति दीपक पटवा ने चोकी ओझर थाना नागलवाड़ी पर लिखित शिकायत कर बताया कि आंगनवाड़ी के नाम से फोन कर लाभ देने की बात कर उनके खाते से 4000 रू. निकाल लिए थाना नागलवाड़ी से तत्काल सूचना साइबर सेल को दी गई
पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के निर्देशन में सायबर सेल बड़वानी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त हस्तांतरण का अवलोकन किया एवं संबंधित कंपनी को सूचित कर जानकारी मांगी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतू निर्देशित किया जाकर संपूर्ण राशि 4000/- रू. को फरियादीया के खाते में वापस करवाई गयी फरियादीया जया पटवा ने बड़वानी पुलिस का धन्यवाद किया।
उक्त कार्यवाही में साइबर प्रभारी उनि. रितेश खत्री, उनि. वीर बहादुर चौहान, आर. अर्जुन नरगावे, आर. अरुण राठौर, आर. सुमेर जामोद की सराहनीय भूमिका रहीं अत: आम जन से अपील है
*कभी किसी व्यक्ति को छ: अंकों का ओ0टी0पी0, चार अंकों का पिन न बताये*
*किसी व्यक्ति को जिससे आप कभी न मिले हो उनसे सामान खरीदने के लिये Online पैसे नहीं भेजे*
*कैश बैक या लॉटरी के लालच में ना पड़े*
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments