जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बीएलओ को निलंबित District Election Officer suspended BLO

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बीएलओ को निलंबित 

बड़वानी 23 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने विधानसभा सेंधवा के बीएलओं सहायक शिक्षक श्री ज्ञानसिंग चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबिन काल में मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय पानसेमल नियत किया है। 




जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बीएलओ श्री ज्ञानसिंग चौहान के विधानसभा सेंधवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 बड़गावं (हर्षनगर) में दिव्यांग मतदाता 20 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 5 मतदाता दर्ज होने के बाद भी उनके द्वारा कोई भी विकलांग मतदाता नही होने की जानकारी दी गई। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हे निलंबित किया गया है।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments