ग्राम बोरलाय के खेत में देखा गया तेन्दूए को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पकड़ा
बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब ग्राम बोरलाय निवासी जगदीश यादव और विष्णु यादव ने 28 मई 2023 को शाम 4 बजे वन विभाग को सूचना दी कि उनके केले के खेत में एक तेंदूआ है। सूचना के प्राप्त होते वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम बड़वानी मोके पर पहुंची जहां पर उन्हे तेंदूए के पगमार्क दिखाए दिए और तेंदूए होने की पुष्टि हुई। उसके बाद एक पिंजरा शाम को ही लगा गया परन्तु उसमें तेंदूए नहीं आया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा 29 मई की शाम 6.30 बजे दो खेतो के बीच पिंजरा लगाया । जिसमे एक बकरी को रखा गया और करीब 10 बजे तेंदुआ पिंजरे में आ गया । उसके बाद वेटरनरी डॉ. महेंद्र बघेल से मादा तेंदुआ का मेडिकल फिटनेस चेक करवा गया । उसके बाद बड़ा तेंदुआ को वन मंडल बड़वानी के पाटी वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक रिलीज किया गया ।
रेस्क्यू टीम ने डीएफओ बड़वानी श्री सुखलाल भार्गव और एसडीओ बड़वानी अतुल पारधी के नेतृत्व में किया गया। बचाव टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी गुलाब सिंह बर्डे, उमेश सिंह राठौर, डिप्टी रेंजर दिनेश वर्मा, गजेंद्र सिंह बामनिया, अंकित शर्मा, दीपक सोलंकी, सचिन कनासे, जमिल, सौरभ और उदय गहलोत सम्मिलित थे।
बड़वानी से जिला ब्यूरो ओमप्रकाश गोले की रिपोर्ट
0 Comments