नई शिक्षा नीति 2020 से स्नातक विद्यार्थियों ने परियोजना में दिखाया देशी नवाचार Students graduating from New Education Policy 2020 showed native innovation in the project
नई शिक्षा नीति 2020 से स्नातक विद्यार्थियों ने परियोजना में दिखाया देशी नवाचार
बड़वानी 12 अप्रैल 2023/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में वनस्पति विज्ञान विभाग के बीएससी द्वितीय वर्ष नई शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने परियोजना कार्य में कई तरह की देशी एवं हर्बल उत्पादों को बनाकर अपने देशी हुनर,नवाचार आयाम को दिखाया है । परियोजना कार्य में छात्र छात्राओं ने सेसा हेयर, आंवला आयल, चमेली तेल, हर्बल होली के रंग, हर्बल मेहदी कोंन, हेयर डाई , आचार जेली जेम, मुरब्बा, आयल जैसा कई देशी उत्पाद बनाये । इस कार्य की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनएल गुप्ता ने प्रशंसा की है और कहा कि रंगों ले साथ रंग लाई नई शिक्षा नीति, परियोजना कार्य की परीक्षा लेने आई, अंजड़ महाविद्यालय की वनस्पति की विभागाध्यक्ष डॉ डाली परमार ने विद्यार्थियों के कार्य की प्रशंसा की । जिन छात्रों ने नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम अनुसार अपने प्रोजेक्ट कार्य मे हर्बल उत्पाद बनाया उनको अच्छे नंबर दिए जाएंगे । इस परियोजना कार्य की परीक्षा का कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ वीणा सत्य ने घोषित किया है, जिसके अनुरूप ही परियोजना मौखिकी में डॉ डीएस चैहान ने प्राध्यापकों को उनके निर्देशन में विद्यार्थियों के परियोजना कार्य को प्रारूप अनुसार करने को कहा। डॉ राजमल सिंह राव के निर्देशन में भारती काग ने आँवला चमेली का तेल बनाया। विभा पाटीदार ने हर्बल हेयर डाई व नंदिनी डावर ने होली के हर्बल रंग तैयार किये। डॉ भूपेंद्र भार्गव के निर्देशन में वर्षा पाटीदार ने आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया। डॉ स्वेता कटियार के निर्देशन में याशिका विश्वकर्मा, सुरक्षा परमार ने अगरबत्ती बनाई प्रो सुधा पंडित के निर्देशन में खुशी मालवीय ने मच्छर अगरबत्ती बनाई। इस अवसर पर डॉ पंकज पटेल, डॉ सपना गोयल , डॉ भारती महाजन, डॉ पायल जोशी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने अपने परियोजना कार्य का मौखिक साक्षात्कार दिया जिसकी परीक्षक ने प्रशंसा की।
0 Comments