एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला हुई सम्मानित
बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट
बड़वानी 19 सितम्बर 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को समय सीमा बैठक के पश्चात् एसडीएम पानसेमल एवं ईआरओ सुश्री अंशु जावला तथा तहसीलदार एवं एईआरओ पानसेमल श्री राकेश सस्तिया को नियत समय सीमा में 75 प्रतिशत मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल की ओर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण के कार्य में प्रगति लाये।
0 Comments