*खेतिया मे पकड़ाया गोवंश तस्कर वाहन*
Cow smuggler vehicle caught in the field
महाराष्ट्र सीमा पर लगे मध्य प्रदेश कि खेतिया मे गोवंश ले जाने वाली महिंद्रा झाईलो कार क्रमांकMp04 TA.1518 बेरीयर चौराहे खेतिया पर खराब होते ही उस में बैठे लोग फरार हो गए
वहा मौजूद लोगों द्वारा देखा गया की गाड़ी में कुछ है तो पता चला वह गाड़ी में चार गायों को बांधकर रखा हुआ था यह देखकर नगर के लोग आक्रोशित हो उठे और गाड़ी को खोल कर देखा तो सीटें निकालकर रखी हुई थी
जिससे आसानी से गायों को बिठाया जा सके जब गायों को बाहर निकाला गया तो गायों की हालत बहुत ही खराब थी चार गायों को गाड़ी में ठुस ठुस कर भरा हुआ था जैसे ही पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जप्त किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली हैनिश्चित ही गोवंश को महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा था
पानसेमल से श्री हीरालाल जाधव रिपोर्ट
0 Comments